Advertisement

बेड हुए फुल,नहीं मिल रही ऑक्सीजन,

 रोहतक।

 बेड हुए फुल,नहीं मिल रही ऑक्सीजन,पीजीआई अब लिखकर दे रहा- बिस्तर व सांसें नहीं दे सकते। 


कोरोना केस इस तरिके से बढ़ रहे है कि अब मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मरीजों को बेड और ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही। कोरोना  स्ट्रेचर पर ही मरीज दम तोड़ रहे हैं। पीजीआईएमएस में गंभीर मरीजों को भर्ती ही नहीं किया जा रहा है। वेंटिलेटर और आईसीयू फुल बताए जा रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि कोरोना मरीजों को जब पीजीआई में लेकर परिजन जा रहे हैं तो उनके मेडिकल कार्ड पर ही अब क्षमा याचना करते हुए नो बेड और नो ऑक्सीजन प्वाइंट होने की बात लिखी जाने लगी है।अब तो प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में कहीं पर भी बेड नहीं बचे हैं। ऑक्सीजन की वजह से दिक्कत आ रही है। दो दिन से सभी बेड फुल हैं। 

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment