Advertisement


 

टोहाना सीआईए पुलिस ने 400 लीटर लाहन व 10 बोतल कच्ची अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को किया काबू।

 लाहन और कच्ची अवैध शराब बरामद

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद पुलिस 2 मई पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार  कच्ची अवैध शराब निकालने वालों पर कार्यवाही करते हुए टोहाना




 सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 400 लीटर लाहन व 10 बोतल  कच्ची अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है । सीआईए 




इंचार्ज एसआई साधु राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के




 आधार पर रमेश उर्फ़ बिट्टू पूत्र बीर सिंह निवासी लोहा खेड़ा को गिरफ़्तार किया है पकड़े गए




 आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट















......

No comments:

Post a Comment