Advertisement



हिसार पुलिस ने

*84 किलो गांजा सहित एक तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है।

 ट्रक कंटेनर में लाया आरोपी गांजा

सलाम खाकी न्यूज़


  हिसार पुलिस 15 मई (2021)   *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस*  के निर्देशानुसार वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में 84 किलो गांजा सहित एक व्यक्ति को काबू किया है।





     उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि वहां चोरी निरोधक पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली किन राजू बंगाली अपने ट्रक कैन्टैनर में गांजा लिए उसे बेचने की फिराक में मिर्जापुर रोड पर गांव की तरफ खड़ा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बताए गेट स्थान पर पहुंचे तो  एक ट्रक कंटेनर




 खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस कि गाड़ी को देख कर चलने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत ट्रक कैन्टैनर को रुकवा ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति को काबू करके नाम पता पुछा तो अपना नाम बिठ्ठल चकोले




 समाज मन्दिर हिन्गना जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल गांव गुहना जिला कैथल निवासी राजु मुखर्जी बतलाया । नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक नारायण चंद ,एचपीएस की मोजुदगी में तलाशी लेने पर ट्रक कंटेनर से 84 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा और ट्रक कंटेनर को कब्जा पुलिस लेकर  राजु मुखर्जी के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।  

      आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment