*शांति व्यवस्था बनाए रखें, सीमा में रहकर करें प्रदर्शन, सीमा तोडने पर होगी कार्यवाही:- DIG ओ.पी. नरवाल,
*किसी भी प्रदर्शनकारी को VIP के नजदीक नहीं आने दिया जाएगा, पुलिस रहेगी अर्लट, सुरक्षा घेरा तोडते वाले को तुरन्त लिया जाएगा हिरासत में*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 10 अप्रैल
दिनांक 10.04.2021 को *जीन्द पुलिस अधीक्षक डी0आई0जी ओम प्रकाश नरवाल* ने जीन्द जिले की फार्स को ब्रीफ किया। उन्होने नरवाना में व पुलिस लाईन जीन्द में जीन्द जिले की फोर्स को सम्बोधित किया। उन्होने यह कार्यक्रम जीन्द जिले में वी0आई0पी की सुरक्षा के मध्यनजर आयोजित किया। इस मौके पर नरवाना में सहायक पुलिस अधीक्षक नरवाना ताहिर हुसैन, डीएसपी उचाना जितेन्द्र सिहं, थाना प्रभारी सदर नरवाना व थाना प्रभारी शहर नरवाना अपनी तमाम फोर्स सहित उपस्थित रहे। इसकी अतिरिक्त उन्होंने जींद कि अन्य फोर्स को पुलिस लाइन जींद में संबोधित किया।
इस मौके पर जीन्द *पुलिस अधीक्षक डी0आई0जी ओम प्रकाश नरवाल* ने जीन्द जिले में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें, अपने निर्धारित स्थान पर ही प्रदर्शन करें। नौजवानों से भी अपील करें की वे किसी भी प्रकार की अप्रीय घटना से बचें किसी प्रकार की पत्थरबाजी व तोडफोड में शामिल होकर अपना भविष्य खराब ना करें। सीमा में रहकर प्रदर्शन करें, सीमा तोडने पर उनके खिलाफ तुरन्त पुलिस
द्वारा एक्शन लिया जाएगा उन्हे काबू करके उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
उन्होने जीन्द पुलिस को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी वी0आई0पी की सुरक्षा करना पुलिस का काम है। उनकी सुरक्षा में सेंध नहीं लगने दी जाएगी। वी0आई0पी के नजदीक किसी भी शरारती तत्व को नहीं आने दिया जाएगा।
भविष्य में होने वाले वी0आई0पी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा घेरा मजबूत किया जाएगा। किसी भी हालात में कानून व्यवस्था बाधित नहीं होने दी जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...…..
No comments:
Post a Comment