Advertisement

भट्टू पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल सलाम खाकी न्यूज़

 


भट्टू  पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद पुलिस 10 अप्रैल।  भट्टूकलां थाना प्रभारी एस आई ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोप में पकड़े गये आरोपी कुलदीप उर्फ




 अशोक कुमार निवासी सदलपुर हाल बीघड़ रोड़ फतेहाबाद को भट्टटू बस अड्डा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया था। पुलिस ने चोरी हुआ बाइक को पहले ही रामसरा गांव के नजदीक लावारिश हालात में बरामद कर लिया था। गौरतलब है कि 28 मार्च को भट्टू मंडी के एक व्यकित ने आपना बाइक चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि उसका बाइक लेडिज मार्केट भट्टू मण्डी से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment