टोहाना CIA पुलिस ने 100 किलो लहन, 21 बोतल कच्ची शराब, व चलती भट्टी, सहित एक व्यक्ति को पकड़ने में सफ़लता हासिल की है सलाम खाकी न्यूज़
टोहाना CIA पुलिस ने 100 किलो लहन, 21 बोतल कच्ची शराब, व चलती भट्टी, सहित एक व्यक्ति को पकड़ने में सफ़लता हासिल की है
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस 10 अप्रैल (2021) पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा ज़िला में नशा तस्करी करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश अनुसार CIA टोहाना इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टोहाना छेत्र के गांव लोहा खेड़ा में गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब की चलती, भट्टी 100 किलो ग्राम लाहन , व 21 बोतल कच्ची अवैध शराब आरोपी के कब्जे से पकड़ने में सफ़लता हासिल की है ।सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आत्मा सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी लोहा खेड़ा में कच्ची शराब निकलने का काम करता है । और अवैध शराब की तस्करी करता है सीआईए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाहीं करते हुए छापे मारी कर गांव लोहा खेड़ा से आत्मा सिंह पुत्र करतार सिंह को अवैध रूप से कच्ची शराब की भट्टी चला रहा था पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर अवैध कच्ची शराब निकलने का सरा सामान अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ 61/4/20 की धारा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं के लिए शहर थाना टोहाना को सौंप दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment