पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैण्ड चौकी पर किया नए कमरे और किचन का उद्घाटन।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 8 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने आज बस स्टैण्ड पुलिस चौकी में पुलिस कर्मचारियों के लिए बनाए गए नए कमरे और किचन का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपपुलिस
अधीक्षक दलजीत सिंह, उपपुलिस अधीक्षक अजायब सिहं, थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी सुरेन्द्र कुमार व बस अड्डा चौकी इंचार्ज एसआई महेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस कर्मचारियों व अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि फतेहाबाद की बस स्टैण्ड पुलिस चौकी पास में बस स्टैण्ड व नागरिक अस्पताल होने के कारण काफी
महत्वपूर्ण है। इन क्षेत्रों में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए चौकी के कर्मचारी पूरी ईमानदारी व तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे हैं लेकिन बस स्टैण्ड चौकी में स्थान की कमी व किचन न होने के कारण चौकी में ड्यूटी करने वाले पुलिस
कर्मचारियों को परेशानी हो रही थी। इसी परेशानी को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा यहां पर एक नए कमरे के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक किचन का निर्माण करवाया गया है। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए इस नए कमरे के निर्माण से पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ विश्राम करने की भी सुविधा मिलेगी और वे ज्यादा बेहतर तरीके से अपना काम कर पाएंगे। उन्होंने पुलिस चौकी का निरीक्षण करते हुए चौकी इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कबीर बस्ती के एमसी राजेश कुमार, रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी प्रधान रणधीर डबास, जगदीश चन्द्र, सतपाल, औमप्रकाश सहित काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------
No comments:
Post a Comment