*पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में दो गिरफतार।* *साले ने अपने रिस्तेदार के साथ मिलकर की थी बहनोई की हत्या।* सलाम खाकी न्यूज़
*पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में दो गिरफतार।*
*साले ने अपने रिस्तेदार के साथ मिलकर की थी बहनोई की हत्या।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 19 अप्रैल (2021)
दिनांक 08.03.2021 को थाना जुलाना में सूचना प्राप्त हुई कि गांव दौरड में विजय पुत्र लिलु व आयुष पुत्र विजय को लडाई-झगडे में लगी चोटों के कारण रोहतक पी.जी.आई में भर्ती हुए थे जिसमें ईलाज के दौरान विजय पुत्र लिलुराम की मौत हो गई जिस पर सोना पत्नी लिलु के ब्यान पर सुरेन्द्र, मोनू व घनश्याम के खिलाफ थाना जुलाना में हत्या का मामला दर्ज किया जाकर जांच अमल में लाई गई।
*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी. ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा आरोपियों को पकडने बारे दिए गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जुलाना थाना प्रभारी सुरेन्द्र बागडी के कुशल नेतृत्व में आरोपी कर्ण सिहं पुत्र रणबीर सिहं बयाना खेडा व घनश्याम पुत्र कर्ण सिहं वासी लाखन माजरा को पुरना बस अड्डा जुलाना से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
*थाना जुलाना प्रभारी सुरेन्द्र सिहं बागडी* ने बताया कि आरोपी कर्ण सिहं पुत्र रणबीर सिहं बयाना खेडा व घनश्याम पुत्र कर्ण सिहं वासी लाखन माजरा को पुराना बस अड्डा जुलाना से गिरफतार किया गया है घनश्याम मृतक विजय का साला है। जिनको आज अदालत में पेश किया गया जो अदातल द्वारा आरोपियों का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है। जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जाएगी व वारदात में प्रयोग हथियार बरामद करके आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित किये जाऐगे।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment