फतेहाबाद भटटू पुलिस ने जेवरात चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाइकिल व जेवरात बरामद।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 6 अप्रैल। गांव किरढ़ान में एक घर में घुसकर वहां से मोटरसाइकिल व हजारों रुपये के जेवरात चोरी के मामले में कार्यवाही
करते हुए भट्टूकलां थाना प्रभारी एस आई ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान मांगेराम व सोनू उर्फ लादुराम निवासी किरढान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरीशुदा
मोटरसाइकिल व चुराए गए जेवरात बरामद किए हैं। इस बारे पुलिस ने 4 अप्रैल को गांव किरढ़ान निवासी महेन्द्र सिंह की शिकायत पर चोरी का
मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह शादी समारोह में गया था तो पीछे से उक्त दोनों युवक उसके मकान से एक मोटरसाइकिल, जेवरात व नगदी
चोरी कर ले गए हैं। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उन्हें न्यायिक हिरासर में हिसार भेजा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------
No comments:
Post a Comment