Advertisement

हिसार स्पैशल स्टाफ ने*एक अवैध पिस्तौल व 67 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़




हिसार स्पैशल स्टाफ ने*एक अवैध पिस्तौल व 67 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया काबू*

सलाम खाकी न्यूज़


     हिसार पुलिस 6 अप्रैल (2021) 

*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र के नेतृत्व में अग्रोहा चौक से एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्तौल और 67 जिंदा कारतूस सहित काबू किया। 




      सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम गस्त के दौरान अग्रोहा चौक पर मौजूद थी कि उसी दौरान गोदारा मार्केट आदमपुर रोङ अग्रोहा की तरफ से एक नौजवान लड़का अपनी पीठ पर पीठू बैग लिए हुए आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर एकदम वापिस मुडकर तेज -2 कदाँ से चलने लगा।  जिस पर शक होने पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम काजला निवासी सुरजीत बतलाया। नियमनुसार तलाशी लेने पर सुरजीत द्वारा पहनी गई जिन्स की पैंट की दाहिनी जेब से एक अवैध  पिस्तौल 315 बोर मिला और दूसरी जेब से एक प्लास्टिक पॉलीथिन लिफाफा में कारतूस बरामद हुए , जिनको






 लिफाफा से निकालकर गिनती की तो कुल 38 कारतूस करीब .32 बोर बरामद हुए। सुरजीत की पीठ पीठ पर लदे बैग की तलाशी लेने पर बैग में एक प्लास्टिक पॉलीथिन लिफाफा में कारतूस बरामद हुए , जिनकी गणना करने पर 29 कारतूस जिन्दा 315 बोर हुए। बरामद अवैध पिस्तौल व कुल 67 जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर सुरजीत के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

     आरोपी सुरजीत से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.........


No comments:

Post a Comment