सिरसा से सलाम खाकी जिला प्रभारी मनीष वर्मा की रिपोर्ट
जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है | बीते दिवस जिले में 71 कोरोना पॉजिटिव के सामने आऐ थे | पुलिस विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं | आज शहर थाने में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई | इसके बाद शहर थाने को सैनिटाइजर करने का काम शुरू कर दिया गया | शहर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने थाने के सभी कमरे , कुर्सियां , अलमारी व सामान को सैनेटाइज करवाया |
जिले में कोरोना की स्थिति की बात करें तो अभी तक 120 लोगों की जान कोरोना ले चुका है | और 8728 लोग इसकी चपेट में है | ऐसे में सिरसा वासियों को अभी भी काफी सचेत रहने की जरूरत है |
स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंस यानी कि 2 गज की दूरी का पालन जरूर करें |समय समय पर हाथों का साबुन से अच्छी तरह देते रहें |
जिले में आज भी लगभग 170 के करीब कोरोना पॉजिटिव केस मिले | सिरसा के जिला प्रभारी मनीष वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment