Advertisement

" सलाम ख़ाकी " के जिला प्रभारी उजागर सिंह पहुँचे पाकिस्तान बार्डर जानिए क्या किया इन्होंने वहां पहुँचकर

 


देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित एवं सम्पूर्ण ब्रह्मांड में प्रसारित पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र मासिक पत्रिका एवं

ऑनलाईन न्यूज़ "सलाम खाकी"  के फ़तेहाबाद ( हरियाणा ) के जिला प्रभारी उजागर सिंह पहुँचे पाकिस्तान बॉर्डर हुसैनीवाला  शाहिदे आजम

भगतसिंह ,राजगुरु, सुखदेव जी की समाधी स्थल पर जहां तीनों क्रांति कारी वीर जवानों को मां भारती के लाल का अंतिम संस्कार किया गया

था । जिला प्रभारी जी ने कहा में अपने आप को बहुत सौभाग्य शाली समझता हूं । कि आज उन महान शहीदों की समाधि पर पहुँचा जिन्होंने

हमारे देश के लिए अपने आप को फांसी के फंदे हंसते हंसते चूम लिया था। वन्दे मातरम् जय हिन्द जय भारत।

No comments:

Post a Comment