जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लॉक डाउन का लिया जायजा
ललितपुर: जिस तरीके से कोरोना वायरस महामारी अपना हाथ भारत समेत कईअन्य कई देशों में तेजी से फैला रहा है उसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिन के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है । किसी भी जरूरी काम से ही लोग घरो से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में कोरोना वायरस,
जैसी महामारी से बचने के लिए अपने परिवार के साथ साथ देश जिला आवाम को इस महामारी के फैलने से रोका जा सकता है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी योगेश शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0बेग ने जनपद की तहसील मड़ावर के मुख्य चौराहे सहित कस्बे में घूमकर लॉक डाउन का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने छतों पर खड़े लोगों का हालचाल जाना,एवं उनको हमेशा मदद करने का भरोसा दिलाया।
वहां पर मौजूद कर्मचारियों को जानकारी देते हुए बताया केवल जरूरतमंदों को रास्ते से जाने दिया जाए। अन्यथा की स्थिति में जो लोग फालतू रोड पर घूमते
मिले तो उन व्यक्तियों के साथ उचित कार्रवाई की जाय। जिस तरीके से कोरोना भारत समेत अन्य देशों में अपना पांव तेजी से पसार रहा है उसके साथ लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए । लोगों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाय। रास्ते से गुजरने वाले लोगों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रोककर पूछताछ करने के बाद रास्ते से गुजरने दिया।
No comments:
Post a Comment