Advertisement

रोड़ी थाना पुलिस ने , निर्धारित समय पर दुकानें बंद रखने के लिए चलाया विशेष अभियान

 


सिरसा जिला के अंतिम छोर पर स्थित हरियाणा पंजाब की सीमा सटे कस्बा रोड़ी में पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सख्ती बढ़ाई।कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों अनुसार कोरोना से बचाव हेतु आमजन को उचित दूरी बनाए रखने और मास्क लगाकर रखने के साथ-साथ अब बाजार में निर्धारित समय पर दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



इसी कड़ी में कस्बा रोड़ी में भी शनिवार शाम को रोड़ी थाना पुलिस ने स्पेशल अभियान चला कर बाजार में दुकानदारों को दुकानें निर्धारित समय पर बंद रखने के लिए जागरुक किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ रोड़ी उप निरीक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी अनुसार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत दुकानों को बंद करने का समय निर्धारित किया गया है।



 जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार

लोगों को जारी एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए उन्होंने आज रोड़ी बाजार में दुकान

दारों को दुकानें बंद रखने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी गई है ।

गांवों में यहां मार्केट बनी हुई है वहां पर जाकर दुकानदारों को दुकानें निर्धारित समय पर बंद रखने के लिए कहा जा रहा है।



उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत दुकानों को बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। सभी दुकानदार निर्धारित किए गए समय अनुसार ही दुकानों को बंद करते हुए इन हिदायतों की दृढता से पालना करें। उल्लंघना करने वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पाद, किरयाणा, फल व सब्जियों की दुकानें, मेडिकल हॉल/केमिस्ट/फार्मेसी, पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का समय सांय 6 बजे निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सभी रेस्टोरेंट केवल होम डिलिवरी कर सकेंगे। दूध व डेयरी प्रोडक्ट की दूकानें, किरयाणा तथा फल व सब्जियों की दुकानें रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी। दूध, फल व सब्जी विक्रेता (वैंडर) रात्रि 9 बजे तक घर-घर पहुंच कर दूध, फल व सब्जियां बेच सकते हैं। इसके अलावा सभी पेट्रोल पंप भी रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल हॉल, कैमिस्ट व फार्मेसी रात्रि 10 बजे तक खुली रहेगी।



No comments:

Post a Comment