फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामयाबी 525 ग्राम अफीम सहित बाइक सवार होमगार्ड तस्कर को किया काबू
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 24 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एंटी नारकोटिक पुलिस
टीम ने शहर में गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक को करीब एक लाख रुपये कीमत की 525 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता
हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान हरभजन सिंह उर्फ मिट्ठू निवासी भिरड़ाना के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक गुडगांव के बादशाहपुर में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है और फिलहाल छुट्टी पर आया हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर
फतेहाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश कर, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। प्राथमिक पूछताछ में युवक ने फतेहाबाद से अफीम खरीदने और फतेहाबाद एरिया में सप्लाई करने की बात कही है। एंटी
नारकोटिक सैल की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भूना रोड पर गश्त के दौरान गांव बरसीन माजरा होकर माजरा अण्डर पास सर्विस रोड़ के नजदीक पहुचे तो इस दौरान भूना पुल की ओर से
मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया जोकि सामने पुलिस को देखकर बाइक को भगाने लगा। इसी दौरान बाईक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 525 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी से पुछताछ कर पुलिस ने अफीम सप्लायर की भी तलाश शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....





No comments:
Post a Comment