Advertisement

भट्टू पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को किया गिरफ्तार 43 हजार 600 रुपए जुआ राशी बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

भट्टू पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को किया गिरफ्तार 43 हजार 600 रुपए जुआ राशी बरामद 

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद पुलिस  5 अप्रैल 2021 

भट्टू थाना  प्रभारी एस आई ओमप्रकाश के नेतृत्व में   पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को




 गिरफ़्तार किया है भट्टू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजपाल साईं के खेत में बने एक मकान में जुआ खेल रहे है सूचना




 मिलते ही थाना प्रभारी एस आई ओमप्रकाश ने तत्परता दिखाते हुए




 राजपाल साईं के खेत में छापा मारकर 6 व्यक्तियों को 43 हजार 600 रुपए की जुआ राशी सहित गिरफ़्तार



 जुआ अधिनियम के  गेमलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 पत्रकार प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट





.........

No comments:

Post a Comment