Advertisement

हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर आई गाइडलाइन हो जाओ सचेत

 


*हरियाणा में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद प्रदेश के लिए नए निर्देश जारी*

🔽⏬⤵️👇👏👍🙏


*हरियाणा प्रदेश की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने जारी किए आदेश*




*हरियाणा में सामाजिक समारोह व शादियों में बंद जगह पर अधिकतम 200 लोग व खुली जगह पर 500 लोगों से ज़्यादा लोग इकट्ठे नही हो सकेंगे  । स्कूलों को बंद करने के लिए मंगलवार को मीटिंग के बाद निर्णय।*



 

*सार्वजनिक जगहों पर भीड़ की संख्या को लेकर नई गाइडलाइंस जारी*


*इंडोर हॉल में  50 फ़ीसदी हॉल की कैपेसिटी और 200 से ज्यादा‌ लोग एक साथ  इकट्ठे नहीं हो सकते *



*खुले स्थानों पर 500 लोगों से ज्यादा की गैदरिंग एक साथ नहीं हो सकती *


*दाह संस्कार में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते *


*धार्मिक खेल पढ़ाई इंटरटेनमेंट कल्चरल और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए डीसी से एनओसी लेनी अनिवार्य *



*करोना के चलते हरियाणा के लिए कोराना की नई गाइडलाइंस 5 अप्रैल से प्रदेश में लागू हो ग ई है |



No comments:

Post a Comment