कोरोना के नए दिशा निर्देश: खुले में 500 और घर में कार्यक्रम तो 200 लोग ही होंगे शामिल सलाम खाकी न्यूज़
कोरोना के नए दिशा निर्देश: खुले में 500 और घर में कार्यक्रम तो 200 लोग ही होंगे शामिल
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 5 अप्रैल।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार ने अब सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों के लिए गत दिवस को एसओपी जारी की। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी नए दिशा निर्देश के तहत खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 500 से अधिक और घर में कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग भाग नहीं ले सकेंगे। वहीं दाह संस्कार में भी शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 तक सीमित कर दी गई है। इसके लिए भी कार्यक्रम में पहले संबंधित उपायुक्त से अनुमति लेना आवश्यक होगा।
उपायुक्त ने बताया कि नई गाइडलाइन के तहत खेलकूद, सामाजिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक समारोह में आवश्यकता से अधिक लोग इक_े नहीं हो सकेंगे। आयोजकों को संबंधित उपायुक्त से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक होगी। उपायुक्त संबंधित विभागों से
अनापति प्रमााण पत्र मिलने के बाद ही ऐसे आयोजनों की अनुमति देंगे। सभी कार्यक्रमों में भी फेस मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे सरकार द्वारा जारी एसओपी की पालना अवश्य करें। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment