Advertisement

गढ़ी थाना पुलिस टीम ने*आखों में मिर्च पाउडर मारकर गाडी व मोबाईल छीनने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफतार।* *दातासिंहवाला से गढी के रास्ते पर छीनी थी गाडी आई-20, मोबाईल फोन व सोने की चैन*


 

गढ़ी थाना पुलिस टीम ने*आखों में मिर्च पाउडर मारकर गाडी व मोबाईल छीनने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफतार।*


*दातासिंहवाला से गढी के रास्ते पर छीनी थी गाडी आई-20, मोबाईल फोन व सोने की चैन*



जींद पुलिस 6 अप्रेल (2021) 

थाना गढी एरिया में दिनांक 15.02.2021 को अक्षय पुत्र कुलदीप वासी दुन्दरहेडी जिला कैथल जो किसी काम से धनौरी गया हुआ था जब वह वापिस आ रहा था तो रात को समय करीब 10ः40/10ः50 पर दातासिहंवाला गावं के पास गाडी रोककर फोन पर बात करने लगा तभी एक लाल रंग की गाडी आई जिसमें चार व्यक्ति बैठे थे जिन्होने अक्षय उपरोक्त की आंखों में मिर्ची पाउडर मारा और उसकी गाडी आई-20 को छीन कर ले गये। जिस पर थाना गढी में आरोपियान के खिलाफ मुकदमा नम्बर 24 दिनांक 16.02.2021 धारा 379ए/34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।






*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* के द्वारा आरोपियों को पकडने बारे दिये गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए *थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिहं* के कुशल नेतृत्व में आरोपी 1. लव्वप्रीत सिहं उर्फ लव्वी पुत्र अमरीक सिहं वासी हामझेडी थाना सदर पातडा जिला पटियाला, 2. हरकेश उर्फ मेशी पुत्र रामचन्द्र वासी हामझेडी थाना सदर पातडा जिला पटियाला, 3. पवनदीप सिहं उर्फ पम्मा पुत्र बलविन्द्र सिहं वासी चुनवागरा रोड हरमनगर, पातडा जिला पटियाला को मुकदमा उपरोक्त में गिरफतार कर लिया है। आरोपियों का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है जिससे आरोपियों से गहनता से पुछताछ अमल में लाई जाऐगी। *छीनी गई गाडी व सोने की चैन को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।*






पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 15.02.2021 को वे तीनों मारूती कार में सवार होकर दिडबा से नरवाना की ओर जा रहे थे तो रास्ते में दाता सिहंवाला से गढी की तरफ एक व्यक्ति अपनी आई-20 गाडी से नीचे उतर कर उसके पास खडा होकर फोन पर बातें कर रहा था हमने उसकी गाडी के पास अपनी गाडी रोककर पवनदीप उर्फ पम्मा ने अपनी जेब से मिर्च पाउडर निकालकर उसकी आंखों में मारी व हमने उसे धक्का दे दिया जिससे वह गिर गया जिस के बाद वे उसकी गाडी व मोबाईल फोन व सोने की चैन छीन कर फरार हो गये।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


पुलिस प्रवक्ता जीन्द अमित कुमार।








.….

No comments:

Post a Comment