Advertisement

सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते 3 लोग किए गिरफ्तार

 


सिरसा-16 अप्रैल......... जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने राजस्थान रॉयलस व दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को शहर सिरसा की डीसी कालोनी सिरसा क्षेत्र से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान मेजर सेठी उर्फ रोमी निवासी रानियां रोड़ सिरसा, अमित पुत्र गुलशन निवासी डिंग व घनश्याम पुत्र खेम चंद निवासी फतेहाबाद के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों सहित 6 लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है । 



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सुचना मिली की राजस्थान रॉयलस व दिल्ली कैपिटल के बीच खेले जा रहे आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर कुछ लोग डीसी कालोनी स्थित एक मकान में इक्टठे होकर मोबाइल फोन व लैपटाप के माध्यम से बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टा चला रहे है । इस सुचना को पाकर सीआईए स्टाफ की एक पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगा रहे तीन लोगों को मौका से काबू कर लिया जबकि एक आरोपी मौका से खिसकने में कामयाब हो गया । 



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने मौका से 24 मोबाइल फोन,एक लैपटॉप ,एक एलईडी,पांच हजार रुपए की नगदी व अन्य सामान बरामद कर लिया । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि मुखबरों का जाल फैलाकर क्रिकेट सट्टा बुक्की चलाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जाए और जो भी इस गैरकानूनी धंधे में लिप्त पाया जाता है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।



No comments:

Post a Comment