Advertisement

टिकट चेक करने पर यात्रियों ने किया हंगामा, पत्थर उठाकर TTE को मारने की कोशिश।

 पलवल।


 टिकट चेक करने पर यात्रियों ने किया हंगामा, पत्थर उठाकर TTE को मारने की कोशिश। बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों के टिकट चेक करने पर पलवल स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों ने रेलवे ट्रैक से पत्थर उठाकर रेलकर्मियों को मारने की कोशिश की। मौके पर पहुंची RPF व GRP ने किसी तरह मामले को शांत कराया। दैनिक यात्रियों की इस मनमानी की शिकायत पीड़ित रेलकर्मी ने RPF व GRP से की है। आरोप है कि कुछ महिला दैनिक यात्री ने छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर देख लेने तक की धमकी दी। दूसरी ओर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में की गई चेकिंग में करीब 139 यात्री बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे करीब 42960 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment