Advertisement

DIG ओपी नरवाल साहब से सलाम खाकी न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की विशेष मुलाक़ात हुई


 DIG साहब से काफी देर गुप्तगु हुई कुछ पुरानी यादें ताज़ा की और श्री ओपी नरवाल साहब ने सलाम खाकी न्यूज़ के बारे में तारीफ़ करते हुए

कहा कि सलाम खाकी न्यूज़ पुलिस डिपार्टमेंट की लोगों के अंदर जो गलत धारणाएं हैं । उसके प्रति लोगों में पॉजिटिव सोच पैदा में अहम

भूमिका निभाने का काम कर रहे। श्री ओपी नरवाल जी ने सलाम खाकी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह को विश्वास दिलाया और पुलिस विभाग

से अपील करते हुए कहा कि पुलिस के प्रति अच्छी सौच रखने वाले ओर पुलिस महकमें साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सलाम खाकी

न्यूज़ को पुरा स्पॉट करें ताकि लोगों के अंदर पुलिस छवि हमेशा अच्छी उभर कर सामने आए अ श्री नरवाल साहब ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट  हमेशा आपके चैनल के साथ है आपके  सहयोग में आपके साथ खड़ा रहेगा ।

सलाम खाकी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह।

No comments:

Post a Comment