हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की गाड़ी आज दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा AIIMS हॉस्पिटल के पास हुआ। मंत्री विज एम्स में चेकअप कराने गए थे। चेकअप कराने के बाद वे हरियाणा भवन जा रहे थे कि हादसा हो गया। हालांकि, हादसे में मंत्री विज को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
सुरक्षाकर्मियों ने तुंरत हरकत में आते हुए मंत्री विज को दूसरी गाड़ी से हरियाणा भवन पहुंचाया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री विज ने पूरा मामला बताया और कहा कि अचानक ब्रेक लगने से हादसा हो गया था। सब कुछ ठीक है, उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है। (Anil Vij Accident)
मंत्री विज ने यह भी बताया कि वे अंबाला से गुरुग्राम करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल के बेटे की मौत पर शोक जताने आए थे। वहां से एम्स दिल्ली जांच कराने चले गए। सैंपल देने के बाद लौट रहे थे कि हादसा हो गया।
मंत्री अनिल विज के आवास पर उनकी एक सरकारी गाड़ी खड़ी थी और उस पर सरकारी चालक भी तैनात था। तभी किसी काम से चालक को गाड़ी लेकर जानी पड़ी। चालक जैसे शास्त्री नगर चौक पर पहुंचा और हाईवे पर चढ़ा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कैंटर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही पड़ाव पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैंटर चालक को पकड़कर कैंटर को ले लिया। थाना प्रभारी भूषणदास का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी की लिखित शिकायत नहीं आई है, शिकायत आने पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल कार का चालक भी सुरक्षित है, क्योंकि कैंटर ने कार को पीछे से टक्कर मारी थी।
No comments:
Post a Comment