हिसार CIA पुलिस ने*3 किलोग्राम 300 ग्राम गांजा सहित अलग अलग जगह से दो व्यक्तियों को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़
हिसार CIA पुलिस ने*3 किलोग्राम 300 ग्राम गांजा सहित अलग अलग जगह से दो व्यक्तियों को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार 17 मार्च (2021)
हिसार *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस हिसार की सीआईए व वाहन चोरी निरोधक (AVT) पुलिस टीम ने अलग अलग जगह से दो व्यक्तियों को 3 किलोग्राम 300 ग्राम गांजा सहित काबू किया है।
सीआईए हिसार की पुलिस टीम गस्त के दौरान गाँव पीरांवाली फ्लाईओवर के पास मौजूद थी कि सूचना मिली कि बगला निवासी राजमल उर्फ कुकी गांजा बेचने का काम करता है और आज गांव पीरावाली के एरिया में गांजा बेचने के लिए मोटर साईकिल सवार होकर गांव शाहपुर की तरफ से पीरावाली एरिया में आऐगा। सूचना विश्वसनीय होने पर बालाजी होटल के नजदीक नाका लगाकर शाहपूर की तरफ से आ रहे एक मोटर साईकिल सवार कों काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बगला निवास राजमल उर्फ कुकी बतलाया। नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री नारायण चंद, एचपीएस की मोजुदगी में तलाशी लेने पर राजमल उर्फ कुकी के पिट्ठू बैग से काला रंग के प्लास्टिक की थैली से 2 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ । बरामद गांजा व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर राजमल उर्फ कुकी के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
*इसके साथ ही वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम* ने गस्त के दौरान रायपुर रोड पर थी कि पुलिस टीम को देखकर विश्वकर्मा कॉलोनी की तरफ से आ रहे व्यक्ति ने अपने हाथ में लिए काले रंग की पॉलीथिन थैली को गली में फैंक दिया। जिस पर शक होने पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी बलजीत बताया। पुलिस टीम ने बलजीत द्वारा फैंकी गई प्लास्टिक की थैली की तलाशी लेने पर थैली से 500 गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को कब्जा पुलिस लेकर विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी बलजीत के खिलाफ थाना एच टी एम हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी राजमल उर्फ कुकी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। और आरोपी बलजीत को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment