Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशा तस्करों की सप्लाई चैन तोड़ते हुए सातवें आरोपी को गिरफ्तार,करने में सफलता हासिल की है। सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशा तस्करों की सप्लाई चैन तोड़ते हुए सातवें आरोपी को गिरफ्तार,करने में सफलता हासिल की है।

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 17 मार्च।  पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की चैन तोड़ते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने 19800 नशीली गोलियों की बरामदगी के मामले में सातवें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नौशाद अली




 निवासी लंढौरा जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ बारे पूछताछ की




 जाएगी। गौरतलब है थाना सदर रतिया के अंतर्गत नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने चौकी इंचार्ज बलदेव सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव खूनन के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवकों असंध निवासी कुलजिन्द्र सिंह उर्फ बिन्दू व हरदीप सिंह निवासी मलकपुर जिला जींद को 19800 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था।  कुलजिन्द्र से पुलिस




 रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद मेडिकल नशा तस्करों की चैन तोड़ते हुए चार अन्य आरोपियों अनिल, पवन, मोनू व सन्नी को गिरफ्तार किया वहीं अब इस मामले में एसआई कुलदीप सिहं ने सातवें आरोपी नौशाद को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-----------------


No comments:

Post a Comment