Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 5.30 ग्राम हेरोइन सहित बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने 5.30 ग्राम हेरोइन सहित बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 17 मार्च। नशा तस्करी के आरोप में शहर टोहाना पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को 5.30 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पहचान गुरमीत उर्फ अमीत निवासी पारता बताई है। 



पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। शहर टोहाना पुलिस गश्त के दौरान एएसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चण्डीगढ रोड नजदीक नहर पुल टोहाना पर मौजूद थी। इसी दौरान




 रेलवे रोड टोहाना की तरफ आ रहे एक बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक को वापिस मोड़ने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment