Advertisement

फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी ने त्वरित कार्यवाही कर लूट के मामलें में दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को किया काबू, मोबाइल व नगदी बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी ने त्वरित कार्यवाही कर लूट के मामलें में दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को किया काबू, मोबाइल व नगदी बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 6 मार्च। अनाज मण्डी के समीप एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उससे नगदी और मोबाइल लूटने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड पुलिस चौकी प्रभारी एसआई महेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम  ने एक युवक को कल गिरफ्तार कर लिया था। वही इसी मामले में आज पुलिस ने दो 




नाबालिगों के खिलाफ भी कार्यवाही की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से लूटे गए 4800 रुपये व मोबाइल को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अजय कुमार निवासी शिव नगर हाल भूना मोड फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया गया। इस बारे पुलिस ने कल हरी सिंह निवासी पारता हाल हंस कालोनी फतेहाबाद की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह अनाज मण्डी की तरफ आ रहा था तो 3-4 युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उससे रुपये व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


-----------------------


No comments:

Post a Comment