Advertisement

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही, तस्करी के आरोप में राजस्थान व सिरसा के 4 युवकों को किया गिरफ्तार, 50 ग्राम हेरोइन व 229700 रुपये नगदी बरामद, तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी किया जब्त


 

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही, तस्करी के आरोप में राजस्थान व सिरसा के 4 युवकों को किया गिरफ्तार, 50 ग्राम हेरोइन व 229700 रुपये नगदी बरामद, तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी किया जब्त


फतेहाबाद, 6 मार्च। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान थाना सदर फतेहाबाद के अंतर्गत दरियापुर पुलिस चौकी की टीम ने कार सवार 4 युवकों को 50 ग्राम हेरोइन व 229700 रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सुमित व सुच्चा सिंह निवासी तलवाडा झील जिला हनुमानगढ़, गौरव निवासी थेड़ी मोहल्ला सिरसा व विक्रम उर्फ विक्की निवासी मोरीवाला हाल जनकल्याण कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि चारों आरोपियों के 




खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी गौरव को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि दरियापुर पुलिस चौकी की टीम चौकी इंचार्ज एएसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर चौकी के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान सिरसा की ओर से आ रही कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार को भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उन्हें काबू कर लिया और तलाशी दौरान उनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन व हेरोइन बेचकर कमाये 229700 रुपये की नकदी भी बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------

No comments:

Post a Comment