Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 22 हजार से अधिक की नगदी सहित जुआ खेलते 5 लोगों को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद पुलिस ने 22 हजार से अधिक की नगदी सहित जुआ खेलते 5 लोगों को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 6 मार्च। शहर थाना के अंतर्गत आने वाली बस अड्डा  पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई महेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भट्टू रोड पर गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हजारों की नगदी सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पांचो आरोपी फतेहाबाद व इसके आस पास के रहने वाले है। 




पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की टीम एएसआई दयाराम के नेतृत्व में भट्टू रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उसे सूचना 




मिली कि भट्टूरोड़ के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 5 युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश व 22 हजार 200 रुपये की जुआ राशि बरामद की है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट


--------------------


No comments:

Post a Comment