सिरसा - 4 मार्च ... दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है । उक्त विचार पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने आज हिसार रोड सिरसा पर स्थित भाई कन्हैया आश्रम में पहुंचने के उपरांत व्यक्त किए ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाई कन्हैया आश्रम समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है जो कि एक प्रशंसनीय कार्य है । उन्होंने कहा कि पिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना और मानसिक व अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को आश्रय देखकर भाई कन्हैया आश्रम बहुत बड़ा पुण्य का काम कर रहा है ।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर भाई कन्हैया आश्रम के संचालक गुरविंदर सिंह से संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कन्हैया आश्रम में रह रहे दिव्यांगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि दिव्यांगों की सेवा करनी चाहिए ताकि वे अपने आपको समाज का ही अंग महसूस करें ।
इस अवसर पर भाई कन्हैया आश्रम के संचालक गुरविंदर सिंह,समाजसेवी हरदेव सिंह, महेश शारदा, संजीव जैन व राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment