Advertisement

शिवबाड़ी में 82000 रुपये चुराने वाले चोर को 24 घंटो में ही किया काबू ।

सीआईए कालांवाली की टीम द्वारा शिवबाड़ी में 82000 रुपये चुराने वाले चोर को 24 घंटो में ही किया काबू । 


जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इन्चार्ज राजपाल की टीम ने शिवबाड़ी कालांवाली से 82000 रुपये चुराने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटों के अंदर ही काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी से चुराये हुए 82000 रुपयों में से 50000 रुपये बरामद कर लिए हैं ।
           


 पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गु उर्फ नवरंगी पुत्र अजायब सिंह वासी तख्तमल के रूप में हुई है। आरोपी चिटा पीने का आदी है । चिटे की लत को पूरी करने के लिए ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था ।
          
               कल दिनांक 03.3.2021 को महिन्द्र शास्त्री वासी शिवबाड़ी कालांवाली ने थाना कालांवाली में एक दरख्वास्त पेश की थी कि शिवबाड़ी में रखे हुए 82000 रुपये कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा नंबर 43 दिनांक 03.3.2021 धारा 454, 380 IPC थाना कालांवाली दर्ज करके तफतीश शुरू की गई । सीआईए कालांवाली की टीम ने तुरंत मौका घटनास्थल का जायजा लिया और शिवबाड़ी व आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक की तो कैमरों में एक संदिग्ध युवक शिवबाड़ी में घुसता दिख दिया । सीआईए टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की शिनाख्त करवाई ।  HC मनोहर लाल  के नेतृत्व में सीआईए टीम ने आरोपी को तख्तमल गांव से काबू कर लिया । आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 82000 रुपयों में से 50000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं । बाकी रुपयों की बरामदगी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं । आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड के दौरान बाकी रुपयों की बरामदगी की जाएगी ।

 सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment