सिरसा-20 मार्च.....जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने बीती 3 सितंबर 2017 को शहर के नेहरु पार्क सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है ।
इस सबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी सुखसागर कालोनी व शुभम पुत्र रमेश चंद्र निवासी शांति नगर सिरसा के रुप में हुई है ।
उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशान देही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है । उन्होने बताया कि इस संबंध में शहर सिरसा की सरस्वती कालोनी निवासी संत लाल पुत्र जयदयाल की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों के बारे में खुल्लासा होने से इंकार नही किया जा सकता ।
No comments:
Post a Comment