सीआईए सिरसा की टीम द्वारा अलग-अलग कार्यवाही में 4 नशा तस्कर काबू ।
सीआईए सिरसा की टीम द्वारा अलग-अलग कार्यवाही में 4 नशा तस्कर काबू ।

सिरसा , 19 मार्च ।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करो से 9 किलोग्राम डोडा पोस्त वहीं एक दूसरी कार्यवाही में 9 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए नशा तस्करो की पहचान राजेंद्र पुत्र संतलाल वासी ढ़ाणी टाली वाली रतिया रोड फतेहाबाद व अशवनी पुत्र हरिचंद अरोड़ा वासी गुरु नानकपुरा गली न. 1 फतेहाबाद के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।
सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की एक टीम ASI दीपक के नेतृत्व में बराये गस्त पड़ताल अपराध कंगनपुर फाटक के पास मौजूद थे कि मुखबर खास ने सूचना दी कि एक कैन्टर आयसर बा रंग लाल नम्बर HR 55N-9363 में चूरा पोस्त लिए हुए है जो उक्त कैन्टर पार्किंग एरिया आटो मार्केट शहर सिरसा में खड़ा है मन ASI ने मुखबरी सच्ची मान कर रेड की तथा मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार सिरसा की हाजिरी में तलाशी ली तो उक्त कैन्टर में गेयर लीवर के पास कट्टा प्लास्टिक रखा हुआ था जिसका मुँह खोलकर चेक किया तो कट्टा प्लास्टिक में डोडा पोस्त बरामद हुआ।
जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 19.03.2021 धारा 15/61/85 NDPS एक्ट थाना शहर सिरसा में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
वहीं एक अन्य टीम SI रामकुमार के नेतृत्व में बराये गस्त पड़ताल अपराध सिरसा से पंजुआना की तरफ जा रहे थे कि नजदीक नर्सरी नेशनल हाईवे न.9 बाहद रकबा गांव खैरेकां के पास पहुचे तो गांव खैरेकां की तरफ से एक मोटरसाइकिल मेन सडक़ पर चढने लगा जिस पर दो नोजवान लडक़े सवार थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम अपना मोटरसाइकिल वापिस मोड़ने लगा तो मोटरसाइकिल बंद हो गया जिस पर अपराध का अंदेशा होने पर मनSI ने गाड़ी रुकवाकर दोनो युवको को काबू करके नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम जंगीर उर्फ जंगीरा पुत्र हरजिंदर सिंह व पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम प्रदीप पुत्र गुरबचन सिंह वासी चामल बतलाया मोटरसाइकिल मोड़ने का कारण पूछा कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके तो मन SI ने कोई नशीला पदार्थ होने का अंदेशा होने पर मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री विजेंद्र ETO DETC Sirsa की हाजिरी में की तलाशी ली तो प्रदीप पुत्र गुरबचन सिंह वासी चामल की पहनी हुई कमीज दाहिनीं जेब से पारदर्शी मोमी लिफाफा में हेरोइन बरामद हुई । जिसका मोबाइल कम्प्यूटराइज कांटा से वजन किया तो मोमी लिफाफा सहित वजन 9 ग्राम हुआ ।

जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 19.03.2021 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट थाना सदर सिरसा में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment