Advertisement

उड़न खटोला खरीदने जा रही हरियाणा पुलिस को विज का बड़ा झटका सलाम खाकी न्यूज़


 

उड़न खटोला खरीदने जा रही हरियाणा पुलिस को विज का बड़ा झटका

सलाम खाकी न्यूज़


नई दिल्ली । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा पुलिस को एक बड़ा झटका दिया है. हरियाणा पुलिस के हेलीकॉप्टर खरीदने के सपने चूर-चूर हो गए हैं. हेलीकॉप्टर खरीदने की इजाजत हेतु आई फाइल को गृहमंत्री अनिल विज ने रिजेक्ट कर दिया है. इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि, “पुलिस विभाग की ओर से एक फाइल आई थी कि पुलिस विभाग के लिए एक हेलीकॉप्टर अलग से खरीदा जाए, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं था. इसलिए उस फाइल को मैंने रिजेक्ट कर दिया है”.




दरअसल, हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के गृह मंत्री के पास एक हेलीकॉप्टर खरीदने की अनुमति को लेकर फाइल भेजी थी क्योंकि फिलहाल हरियाणा पुलिस के पास कोई हेलीकॉप्टर नहीं है. हरियाणा पुलिस चाहती है कि हमारे पास भी अपना एक हेलीकॉप्टर होना चाहिए. इसीलिए गृह मंत्री अनिल विज के पास हरियाणा पुलिस विभाग की ओर से इसकी मंजूरी हेतु फाइल भेजी गई थी. हालांकि, गृह मंत्री ने अब इस फाइल को रिजेक्ट कर दिया है.

सलाम खाकी न्यूज़ से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment