हरियाणा ने पंजाब के 9 विधायकों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत, सलाम खाकी न्यूज़
हरियाणा ने पंजाब के 9 विधायकों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत,
सलाम खाकी न्यूज़
चंडीगढ़। विधानसभा परिसर में हरियाणा के मुख्यमंत्री का घेराव और अभद्र व्यवहार करने वाले पंजाब के 9 विधायकों के खिलाफ हरियाणा सचिवालय ने शनिवार को थाने में शिक़ायत दर्ज करवाईं है. इस शिकायत में 9 विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव समेत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
यह जांच दोनों प्रदेशों और यूटी चंडीगढ़ के संयुक्त अधिकारियों की कमेटी करेगी. विधानसभा सचिवालय में शुक्रवार को अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा , विधानसभा सचिव राजेंद्र नांदल और हरियाणा, पंजाब व यूटी के अधिकारी मौजूद रहे. इसमें 10 मार्च की घटना का विस्तृत ब्यौरा लिया गया. इस मामले पर 15 मार्च को हरियाणा विधानसभा के सदन में भी चर्चा होगी.
सलाम खाकी न्यूज़ से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment