Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में नहरी पानी आधारित वॉटर टैंक का उद्घाटन किया, पुलिस कर्मचारियों से जल का सदुपयोग करने का किया आह्वान सलाम खाकी न्यूज़



जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में नहरी पानी आधारित वॉटर टैंक का उद्घाटन किया,


पुलिस कर्मचारियों से जल का सदुपयोग करने का किया आह्वान

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 31 मार्च। जल का मानव जीवन में बहुत महत्व है। बिना पानी के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह जल का सदुपयोग करे। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बुधवार को पुलिस लाईन फतेहाबाद में बनाये गये नहरी पानी टैंक का उद्घाटन करते हुए कही। कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।




 करीब 20 हजार लीटर क्षमता वाले इस टैंक का निर्माण होने से अब जहां पुलिस लाईन में रहने वाले पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों को शुद्ध नहरी जल की पर्याप्त सप्लाई हो पाएगी वहीं बाहर से पुलिस लाईन आने वाले अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी पीने के पानी की कमी नहीं आएगी। वॉटर टैंक का उद्घाटन करने उपरांत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है। गर्मी के मौसम में अक्सर पानी की समस्या बनी रहती है। ऐसे में यह वॉटर टैंक काफी उपयोगी साबित होगा। पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से बने इस टैंक से कानून व्यवस्था को लेकर समय-समय पर बाहर से आने वाली पुलिस फोर्स से पीने के पानी की पर्याप्त सप्लाई मिल सकेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया व मौजूद पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेवा सुरक्षा सहयोग मे लगे जिला के पुलिस कर्मियों को सभी प्रकार की जरुरी सुविधाएं देने को विभाग वचनबद्ध है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-------------------


 

No comments:

Post a Comment