फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार, 1 पिस्तोल, 11 कारतूस, 5 मोबाइल, 2 मैगजिन, 1 चार्जर व 16 हजार की नगदी बरामद, गुरुग्राम के फरुकनगर मर्डर मामले में शामिल होना किया कबूल
फतेहाबाद, 31 मार्च। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान गुरुग्राम के फरुकनगर मर्डर मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपी की पहचान विक्रान्त उर्फ
मुकेश उर्फ कैमरा निवासी साबंरवास जिला हिसार के रुप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 पिस्तोल 30 बोर, 11 जिंदा कारतूस, 2 मैगजिन, 5 मोबाइल, 1 चार्जर व 16 हजार की नगदी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि आरोपी के
खिलाफ सदर फतेहाबाद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। डीएसपी ने बताया कि सीआईए पुलिस को गश्त को दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति गावं खाराखेडी में कुम्हारिया मोड़ पर पीठु बैग लिये हुये खडा है। जिसके
पास नाजायज असला है। सीआईए इंचार्ज कुलदीप गढ़वाल की टीम ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके पर काबू कर लिया। उन्होंने ने बताया कि आरोपी से पुछताछ के दौरान गुरुग्राम के फरुकनगर मर्डर मामले में शामिल होना कबूल किया और यहां किसी अप्रिय घटना को
अजांम दे सकता था। उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। रिमांड के बाद पुलिस आज दोबारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हि
भेजा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
..........
No comments:
Post a Comment