*जुलाना के व्यापारी से 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के आरोप में एक काबू*
*व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी थी व्यापारी से फिरौती, सिर्फ 48 घंटे में मामले को सुलझाने में पुलिस ने की सफलता हासिल कर आरोपी को किया काबू।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस थाना जुलाना 6 मार्च 2021, दिनांक 03-03-2021 को रामअवतार पुत्र स्वर्गीय श्री बनारसी दास वासी सेक्टर 2 रोहतक हाल निवासी अनाज मंडी जुलाना ने थाना जुलाना में एक दरखास्त भी की दिनांक 03-03-2021 को समय दोपहर करीब 12:23 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था कि उसी समय उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई उसने कहा कि मैं बाबा
गिरोह का सदस्य बोल रहा हूं और कई बार जेल जा चुका हूं आप मुझे 2 दिन के अंदर अंदर 10 लाख रुपए दे दो नहीं तो आपको व आपके परिवार को जान से मार देंगे। जिस पर थाना जुलाना में मुकदमा नंबर 46 दिनांक 03-03-2021 धारा 387/506 आईपीसी के तहत अंकित किया गया।
*जींद पुलिस अधीक्षक डीआईजी श्री ओमप्रकाश नरवाल* के द्वारा आरोपी को पकड़ने बारे दिए गए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना जुलाना प्रभारी श्री सुरेंद्र बागड़ी के नेतृत्व में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी विकास उर्फ सांडू पुत्र जोगिंदर वासी पाकसमा जिला रोहतक को काबू कर लिया गया है।
*थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेंद्र बागड़ी* ने बताया कि आरोपी विकास उर्फ सांडू पुत्र जोगिंदर वासी पाकसमा जिला रोहतक को गांव पाकसमा से गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। आरोपी ने व्यापारी के पास व्हाट्सएप कॉल करके 10लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जुलाना पुलिस की टीम ने सिर्फ 48 घंटे में मामले को सुलझा कर आरोपी को काबू कर लिया है और आरोपी को आज अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment