अग्रोहा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के चार आरोपियों को किया काबू 2 ट्रैक्टर,1 ट्रैक्टर ट्राली डंफर, 1 जरनेटर, 1 रोटावेटर, 1 हैरो, 1 मोटरसाइकिल, 6 सोलर प्लेट, 2 एयर कंडीशनर, 40 बॉक्स फ्लोर टाइल्स किए बरामद* सलाम खाकी न्यूज़
अग्रोहा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के चार आरोपियों को किया काबू 2 ट्रैक्टर,1 ट्रैक्टर ट्राली डंफर, 1 जरनेटर, 1 रोटावेटर, 1 हैरो, 1 मोटरसाइकिल, 6 सोलर प्लेट, 2 एयर कंडीशनर, 40 बॉक्स फ्लोर टाइल्स किए बरामद*
सलाम खाकी न्यूज़
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना अग्रोहा की पुलिस टीम ने निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टरों सहित कृषि यंत्र चोरी गिरोह को काबू कर लाखों रुपए के चोरी शुदा ट्रैक्टर व कृषि यंत्र बरामद किए है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुलेरी निवासी देवीलाल उर्फ धोलिया व राजकुमार उर्फ राजू ने 10.12.2020 की रात में गांव कुलेरी से मानसा पंजाब निवासी अमनदीप का लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी किया था जिसके बारे में अमनदीप की शिकायत पर थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 379 के तहत अभियोग संख्या 374 दिनाक 15.12.2020 अंकित है। आरोपियों से चोरी शुदा ट्रैक्टर बरामद किया गया है।
बड़ोपल जिला फतेहाबाद निवासी राजेंद्र उर्फ कालू, कुलेरी निवासी राजकुमार उर्फ राजू व अग्रोहा निवासी संदीप ने मिलकर कर कुलेरी गांव निवासी ओमप्रकाश के खेत से एक जनरेटर और 19 व 20 जनवरी (2021) की रात को गांव जगाण से एक ट्रैक्टर ट्राली डंफर चोरी किया था। जो चोरी के बाद डफर को कुलेरी रोड अग्रोहा अनाज मंडी में छोड़ कर चले गए। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरीशुदा जरनेटर और ट्रैक्टर ट्राली डंफर बरामद किए है। जरनेटर और ट्रैक्टर ट्राली डंफर चोरी होने बाबत थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 379 के तहत अभियोग संख्या30 दिनाक 02.02.2021 व 58 दिनाक 03.03.2021 अंकित है।
बड़ोपल जिला फतेहाबाद निवासी राजेंद्र उर्फ कालू व कुलेरी निवासी राजकुमार उर्फ राजू ने मिलकर गांव नंगथला से दिनाक 02.03.2021 को नंगथला निवासी देवीलाल की लोहे की हैरो चोरी की थी। जिस बारे में देवीलाल की शिकायत पर थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 379 के तहत अभियोग संख्या 59 दिनाक 03.03.21अंकित है। आरोपियों से चोरीशुदा हैरो बरामद की गई है।
अग्रोहा निवासी संदीप से राजेंद्र उर्फ कालू व राजकुमार उर्फ राजू द्वारा अग्रोहा मेडिकल से 23.03.2020 को चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। जिसे चोरी करने के बाद राजेंद्र और राजकुमार ने संदीप को 5000 रुपए में बेच दिया था। संदीप को आईपीसी की धारा 379/411 के तहत थाना अग्रोहा में अंकित अभियोग संख्या 80 दिनांक 29.03.2020 में गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरीशुदा एक ओर फार्मट्रैक ट्रैक्टर व रोटावेटर बरामद किया है। यह ट्रैक्टर 25/26.02.2021 की रात को कुलेरी निवासी प्रमोद कुमार के घर के सामने से चोरी किया गया था और रोटावेटर को किरोड़ी निवासी सतबीर सिंह के खेत से दिनाक 23.24.01.2021 को चोरी किया था। जिस पर थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 380 के तहत अभियोग संख्या 51 दिनाक 26.02.2021 और 56 दिनाक़ 02.03.2021 अंकित है।
पुलिस टीम ने इन सभी के साथ आरोपियों द्वारा चुराए 2 एयर कंडीशनर जो अग्रोहा मार्केट से चुराए गए थे, 6 सोलर सिस्टम की प्लेट्स, 40 बॉक्स फ्लोर टाइल्स भी बरामद किए है।
थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी पहले रेकी कर कृषि यंत्र चुराते थे और बाद में इन्हे अपने जान पहचान के लोगो के घर पर यह कहकर रख देते थे की ये हमने खरीदे है और कुछ समय बाद ले जायेगे। आरोपी इन्हे बेचने की फिराक में थे। आरोपियों का पिछला कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
पुलिस टीम ने चोरी शुदा कृषि यंत्रों को बरामदगी के बाद आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment