फतेहाबाद: CIA पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 21 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद: CIA पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 21 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 5 फरवरी। नशा तस्करी के आरोप में सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने चिम्मो में गश्त के दौरान दो युवकों को 21 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान छिन्दा सिंह उर्फ छिन्द्र व
जरनैल सिह उर्फ बब्बु निवासी ढाणी नूरपुर, दिवाना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिन्हे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीआईए पुलिस की टीम एएसआई रिछपाल
सिंह के नेतृत्व में गांव चिम्मो के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान गांव घासवां की ओर से बाइक पर आ रहे दो व्यक्त
सामने पुलिस को देखकर घबरा गए और बाईक को वापस मोडऩे लगे। पुलिस ने शक के आधार पर काबू कर इनसे पूछताछ की और तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 21 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राईम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment