फतेहाबाद, 5फरवरी। जिले में कोविड काल में फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के बाद दुसरे चरण में पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। आज पुलिस लाईन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का काम किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार, डीएसपी, थाना प्रभारियों सहित अनेक पुलिस कर्मचारियों को आज कोविड वैक्सीन लगाई गई। जिले में आज 156 पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन देने के लिए सूची बनाई गई है। पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करते हुए एसपी श्री राजेश कुमार ने कहा कि मार्च 2020 से हम इस महामारी से जूझ रहे हैं परंतु इस वर्ष से अच्छी शुरूआत हुई है कि हम सभी को कोरोना वायरस रोकने के लिए वैक्सीन मिल गई है। इसलिए हम सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में टीकाकरण को लेकर फैल रही अफवाहों से बचना चाहिए। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों व आमजन से अपील की कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment