स्वामित्व स्कीम के तहत एसडीएम ने ब्राह्मणवाला गांव को लालडोरा से मुक्त करने के लिए किया निरीक्षण सलाम खाकी न्यूज़
स्वामित्व स्कीम के तहत एसडीएम ने ब्राह्मणवाला गांव को लालडोरा से मुक्त करने के लिए किया निरीक्षण
सलाम खाकी न्यूज़
रतिया, 9 फरवरी।
स्वामित्व स्कीम (लालडोरा मुक्त गांव) के तहत गांवों को लालडोरा से मुक्त करने के लिए मंगलवार को उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने गांव ब्राह्मणवाला में पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां उन्होंने इस कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को मौके पर बुलाया। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने कहा कि सभी
अधिकारी
यह सुनिश्चित करें कि लाल डोरा मुक्त करने के इस अभियान के बारे में हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की जानकारी हो। उन्होंने ड्रोन को उड़ाकर मैपिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरा कायम करने के लिए पैमाइश की जा रही हैं। इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने गलियों का भी निरीक्षण
किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और सरपंच द्वारा करवाए गए विकास कार्य का भी अवलोकन किया। इस मौके पर विकास एवं पंचायत अधिकारी उमेद सिंह, कानूनगो हरि सिंह, ग्राम सचिव बिजेंद्र सिंह, सरपंच हरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment