फतेहाबाद :गुरू नानक पुरा पुलिस चौकी ने कचरा डोडा सहित मेन सप्लायर को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 9 फरवरी।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत एएसआई रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने
थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत गुरूनानक पुरा पुलिस चौकी की टीम ने एक्टिवा सवार एक व्यक्ति को 600 ग्राम कचरा डोडा सहित गिरफ्तार किया है। एएसआई रविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मलकीत सिंह निवासी आजाद नगर हाल स्वामी
नगर
फतेहाबाद के रूप में हुई है।जो थाना शहर फतेहाबाद में मुक़दमा नंबर 491/20 बी ,एन डी पी एस में पहले से वांच्छित था और पकड़ें गए आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग अलग थानों में 35 मामले दर्ज हैं काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी जैसे ही पुलिस
आरोप मलकीत सिंह s/o गुरमुख सिंह
No comments:
Post a Comment