Advertisement

फतेहाबाद :टोहाना सीआईए पुलिस ने चोरी की कार बेचने का प्रयास करते एक युवक को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद :टोहाना सीआईए पुलिस  ने चोरी की कार बेचने का प्रयास करते एक युवक को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 15 फरवरी। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान चोरी की कार बेचने का प्रयास कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जयबीर निवासी गांव

 कमालवाला




के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से कार बरामद कर आज उसे माननीय अदालत में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। सीआईए स्टाफ की टीम एचसी मनजीत सिंह के नेतृत्व में टोहाना में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि उक्त युवक एक चोरी की कार को बेचने की फिराक में है और कार पर जाली नंबर प्लेट लगी हुई है। इस पर पुलिस ने हिसार रोड, टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद नरवाना की ओर से एक कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोककर युवक से कार के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। जांच में कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई। पूछताछ में जयबीर ने बताया कि उसने यह कार दो साल पहले समैण निवासी संदीप से खरीदी थी और आज इसे बेचने के लिए टोहाना आ रहा था।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार की रिपोर्ट 


------------------

No comments:

Post a Comment