Advertisement

सांसद संजय भाटिया के बेटे चांद की गाड़ी को टक्‍कर मार दौड़ा कैंटर, पुलिस पीसीआर को भी ठोका।


सांसद संजय भाटिया के बेटे चांद की गाड़ी को टक्‍कर मार दौड़ा कैंटर, पुलिस पीसीआर को भी ठोका।
सांसद संजय भाटिया के बेटे चांद की गाड़ी को टक्‍कर मार दौड़ा कैंटर, पुलिस पीसीआर को भी ठोका।
 करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद संजय भाटिया के बेटे चांद भाटिया की कार को कैंटर ने पीछे से टक्‍कर मार दी। इसके बाद बचने के लिए चालक ने कैंटर दौड़ लिया। पुलिस की पीसीआर ने पीछा किया तो उसे भी टक्‍कर मार दी। इस हादसे में एएसआइ और सिपाही घायल हो गए। चांद अपने दोस्त आठ मरला के योगेश शर्मा और ड्राइवर के साथ शादी समारोह से घर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment