Advertisement

आरटीए स्टाफ पर हमला , सिपाही का किया अपहरण , केस दर्ज |

 



आरटीए स्टॉप पर कुछ लोगों ने हमला करके सिपाही प्रवीण कुमार का अपहरण कर लिया |प्रवीण ने बड़ी मुश्किल से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छूट कर अपनी जान बचाई | ऐलनाबाद थाना पुलिस ने आरटीए स्टाफ के एसआई शशि प्रकाश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है | ||



पुलिस को दी शिकायत में शशि प्रकाश ने बताया कि गत दिवस उनकी टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने के लिए खारी सुरेरां रोड पर मौजूद थी | इसी दौरान पत्थरों से भरा हुआ एक ट्रक रुकवाने लगे तो चालक ने उनके ऊपर ट्रक चलाने की कोशिश की | 



ट्रक बंद होने के बाद शशि प्रकाश व सिपाही प्रवीण कुमार चालक को पकड़ने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और सिपाही प्रवीण को गाड़ी में उठाकर ले गए | प्रवीण ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाते हुए उक्त लोगों के चंगुल से छुटकारा पाया | ऐलनाबाद पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है | आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा



No comments:

Post a Comment