Advertisement

अवैध हथियारों की बरामदगी मामलें में सीआईए सिरसा की टीम द्वारा फरार आरोपी दीपू 3 पिस्तौलों व 7 कारतूसों सहित काबू अब तक कुल 25 अवैध पिस्तौल व 78 जिंदा व चले हुए कारतूस बरामद ।

 


सिरसा- 05 फरवरी । 


जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामदगी मामलें में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार आरोपी जगदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र स्वर्ण सिंह वासी शक्ति नगर सिरसा को काबू किया है आरोपी के कब्जा से रिमांड अवधि के दौरान 3 अवैध पिस्तौल व 7 चले हुए कारतूस बरामद किए गए हैं । सीआईए टीम द्वारा अब तक 25 अवैध पिस्तौल व 78 जिंदा व चले हुए कारतूस बरामद किये हैं ।  सीआईए टीम द्वारा अब तक इस मामले में 5 आरोपियों को काबू किया जा चुका है । 



          इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी दीपू को ASI महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शक्ति नगर सिरसा क्षेत्र से काबू किया गया है जिसे अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था । गिरफ्तारशुदा आरोपी जगदीप सिंह उर्फ दीपू वासी शक्ति नगर सिरसा ने रिमांड के दौरान 3 अवैध असले व 7 चले हुए कारतूस अपने मकान में छुपाने बारे कबूल किया था सीआईए टीम ने मकान में रेड करके 3 अवैध असले व कारतूस आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिए है । 




        गौरतलब है की बीती 19 दिसंबर को सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर ASI अवतार सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए शहर के खैरपुर क्षेत्र से  दारा सिंह उर्फ दिलदार पुत्र शमशेर सिंह निवासी वैदवाला व अमरजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी खैरपुर जिला सिरसा को काबू कर उनके  कब्जा से 14 अवैध पिस्तौल 24 जिंदा कारतूस बरामद किए थे । सीआईए पुलिस ने आरोपी दारा सिंह व अमरजीत को पुलिस रिमांड पर लेकर बड़े खुलासे किए थे और अब तक 25 अवैध पिस्तौल बरामद करके निकट भविष्य में होने वाली बड़ी वारदातों पर रोक लगा दी है ।





No comments:

Post a Comment