पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने जल घर की डिग्गी से कूद कर दी जान।
रानियां गांव नानूआना में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने जल घर की डिग्गी में कूदकर अपनी जान दे दी. बता दे कि मृतक की पहचान 30 साल के धर्मप्रीत पुत्र हरदीश के रूप में हुई है. मृतक अविवाहित तथा मजदूरी का कार्य करता था. मृतक नशे का आदि भी था.अक्सर उसके परिजन उसे नशा करने से रोकते थे. गुरुवार शाम को जब शराब के नशे में वह घर आया, तो अपने परिजनों से झगड़ा करने लगा. झगड़े के बाद में नाराज होकर घर से चला गया. उसके बाद गांव में बने जलकर के डिग्गी में छलांग लगा दी. जब आसपास के लोगों ने उसे छलांग लगाते हुए देखा तो शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने यह बात उसके परिवार वालों को बताई. जैसे ही मृतक के भाई को सूचना मिली है उसके पीछे पहुंच गया और उसे डिग्गी से निकालने के लिए स्वयं भी डिग्गी में कूद गया.
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment