Advertisement

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल नेतृत्व का परिणाम : फिरोजाबाद जनपद पुलिस एक्शन मोड में

फिरोजाबाद की शिकोहाबाद पुलिस ने मात्र 5 दिन में ही दबोच लिया प्रेमिका के हत्यारे को । 





शिकोहाबाद ( फिरोजाबाद ) उत्तर प्रदेश : 7 जनवरी 2021


                  भारतीय पुलिस सेवा में कार्यरत अजय कुमार पांडे की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है । वें जहां जहां भी रहे हैं , वहां वहां अपनी कार्यशैली के दम पर जनपद पुलिस और आम जनमानस के अंदर विश्वास और कार्यशैली को पैदा किया है ।‌ इन्होंने अपनी कार्यशैली के दम पर जनपद पुलिस को एक्टिव करने का काम किया ।

            इसीलिए किसी भी घटना के खुलासे को ज्यादा समय नहीं लगता । ऐसा ही अब जनपद फिरोजाबाद में बहुत ही कम समय में कई खुलासे किए हैं । जनपद में सक्रिय धाकड़ गैंग के  4  कुख्यातों को जेल भेज कर बरामदगी की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की ।

           और आज गुरुवार को भी शिकोहाबाद पुलिस ने एक प्रेमिका की हत्या करने वाले उसके  कातिल को मात्र 5 दिन में ही मय आला कत्ल दबोचकर कर मामले का खुलासा किया है ।               पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दो जनवरी को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गांव नगला हैन्डिल में एक कविता नामक महिला की उसी के घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी । अभियोग पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने बताया कि मृतका का पति ई-रिक्शा चलाता है । और घटना की जांच के दौरान मृतका के पड़ोस की एक छोटी लड़की ने बताया कि घटना वाले दिन वह पानी लेने मृतका के घर गयी थी तो बाॅबी पुत्र हीरालाल निवासी नीमखेरिया थाना शिकोहाबाद उसके घर मौजूद था ।



         इस पर थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बोबी को  हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह उनके घर जरूर गया था । मगर जब घर से निकल रहा था तो शफीक पुत्र नसीर निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद को कविता के घर में घुसते देखा था । इस पर पुलिस ने जब शफीक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । 

              शफीक ने पुलिस को बताया कि नगला हैन्डिल में उसकी मुर्गे और बकरे की मटन शाॅप है जहां कविता प्राय चिकन लेने आती थी तभी उससे प्यार कर बैठा , नजदीकियां बढ़ गयीं, दो जनवरी को उसके घर पहुंचा तो बाॅबी को कविता के घर से निकलते देख गुस्सा आ गया और उसके गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी । 

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे

           मामले के खुलासे के दौरान एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि अभियुक्त से एक आलाकत्ल , चाकू व रक्तरंजित शर्ट बरामद कर ली गई है । वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी मौजूद रहे । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद सुनील तोमर एवं एसओजी प्रभारी कुलदीप सिह संग उनकी पुलिस टीम साथ रही । एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को बीस हजार रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया ।‌









No comments:

Post a Comment