फतेहाबाद:भूना पुलिस ने गोलियों के सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया रिमांड पर, सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद:भूना पुलिस ने गोलियों के सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया रिमांड पर,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 7 जनवरी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिले में चलाए गए नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत SHO कपिल सिहाग के नेतृत्व में भूना पुलिस टीम ने नशीली गोलियों के मामले में
आगामी
कार्यवाही करते हुए गोलियों के सप्लायर के आरोप में जापतेवाला गांव के हरकर्ण उर्फ करन को रतिया कुलां कैची भूना से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। बता दे कि एन्टी
नारकोटिक पुलिस टीम ने गांव टिब्बी से भून्दड़ा रोड़ नजदीक माईनर पुल टिब्बी के पास से पंजाब के मानसा जिला के सिमरणदीप सिह उर्फ सोनी
को 10 हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस की पुछताछ पर गोलियों बारे बताया था कि वह यह गोलिया उक्त आरोपी से लेकर आया था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment